विकास के लिए आपसी सहयोग आवश्यक है' इस विषय पर अपने विचार लिखिए
Answers
विकास के लिए आपसी सहयोग आवश्यक है' इस विषय पर अपने विचार लिखिए
विकास के लिए आपसी सहयोग आवश्यक है| आपसी सहयोग समाज में व्यक्तियों के ज्ञान और कोशल को विकसित करता है। समाज में आपसी सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके सहयोग व सशक्त आधारित दृष्टिकोण के माध्यम से परिपरिक संबधों को मजबूत करता है। आपस में प्रेम संबधों को मजबुत बनाता है।
आपसी सहयोग में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से अपने विचार आदान-प्रदान करता है इस प्रकार मिलकर बड़े लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है| आपसी सहयोग हमेशा आगे की ओर लेकर जाता है| आपसी सहयोग में सच्चाई और इमादारी का होना बहुत जरूरी है| आपसी सहयोग से आने वाली मुश्किलें आसानी से हल हो जाती है| आपसी सहयोग में धर्म, जाति, भेद-भाव आदि को दूर रखकर आगे बढ़ना चाहिए|
देश , समाज , मनुष्य की उन्नति आपसी सहयोग में निर्भर करती है| बहुत से कार्य हम अकेले नहीं पाते हमें सहयोग की हर मार्ग में आवश्यकता होती है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13118381
सहयोग से कठिन कार्य की पूर्ति होती हैं explain it
Answer:
bro sorry muja nai malum