Hindi, asked by RobynRoberts123, 9 months ago

वृक्षों का महत्त्व बताते हुए उनसे सम्बवधधत कोई पााँच श्लोक लखें।

Answers

Answered by lalb24934
0

Answer:

trees are very important in earth tress gives us medicine ,fruits,vegetables etc.we should grow one tree or plant in our birthday and we should stop that person who cut tress.

Answered by Anonymous
1

Solution:-

मानव सभ्यता ने संस्कृति के विकास की दशा में कदम बढाती हुए गुफाओं से बाहर निकल और वृक्षों से नीचे उतरकर जब झोपड़ियों का निर्माण आरंभ किया, तब वृक्षों की शाखाएँ-पत्ते सहायक सामग्री बने ही, बाद में मकानों-भवनों की परिकल्पना सकार करने के लिए भी वृक्षों की लकड़ी का भरपूर किया गया। घरों को सजाने का काम तो आज भी वृक्षों की लकड़ी से ही क्या जा रहा है। हमें अनेक प्रकार के फल-फूल और औषधियाँ भी वृक्षों से प्राप्त होती ही हैं, कई तरह की वनस्पतियों का कारण भी वृक्ष ही हैं। इतना ही नहीं, वृक्षों के कारण ही हमें वर्षा-जल एवं पेयजल आदि कि प्राप्ति हो रही है। वृक्षों कि पत्तियाँ धरती के जल का शोषण कर सूर्य-किरणें और प्रकृति बादलों को बनाती है और वर्षा कराया करती हैं। कल्पना कीजिए, निहित स्वार्थी मानव जिस बेहरमी से वनों को काटता जा रहा है, यदि उस क्षति की पूर्ति के लिए साथ-साथ वृक्षारोपण न होता रहे, तब धरती के एकदम वृक्ष शून्य हो जाने कि स्थिति में मानव तो क्या, समूची जीव-सृष्टि की क्या दशा होगी ? निश्चय ही स्वतः ही जलकर राख का ढेर बन और उड़कर अतीत की भूली-बिसरी कहानी बनकर रह जाएगी।

Similar questions