वृक्ष परोपकारी होता है इस पर अपने विचार लिखिए
Answers
Answer:
वृक्ष हमारी हवा के लिए और हमारे लिए बहुत जरूरी होते हैं वह कार्बन डाइऑक्साइड को शुद्ध कर कर हम को ऑक्सीजन देते हैं यह हमको फल फूल और पत्ते देते हैं इनको गाने में बहुत मेहनत लगती है
Explanation:
एक हरभरा पेड़ था। पत्तियां , फल और फूल से भरा था। ऊसकी जड़ेंभी गहरी फैली थी। वह कितने ही राहगीरो को छांव, फल और फूल देता। उसके बगल में एक मुर्जाया हुवा पौधा था । थोड़ा खिलता, आँधी-तूफान के सामने टिक नहीं पाता, थोड़ी धूप पड़ती की सूख जाता।
एकबार वृक्ष ने पौधे से पूछा के वह ऊदास क्यो है? तब छोटे पौधेने सारी बात बताई। वृक्ष विशाल लेकिन परोपकारी! उसने कहा गभराता क्यो है, मै कहता हु वैसा कर, छोटा है तो क्या! वृक्षने अपने मूल के पानी से पौधे को सींचा, छाव दी और आँधी मे रक्षा की। पौधे का भी विकास हुआ, हरे पत्ते, ताजे फल और सुगंधी फूलोसे नवपल्लवित हो गया।
सोचिए! वृक्ष कौन और पौधा कौन? पौधा भक्त और वृक्ष वह महान गुरु जो हमेशा अपने ज्ञान एवं परोपकारभावना से शिष्य का कल्याण करते है।