Hindi, asked by jskarrey3827, 1 year ago

वृक्षारोपण पर निबंध | Essay on Afforestation in Hindi

Answers

Answered by jk507535
15

प्राचीन काल से ही मानव और प्रकृति का घनिष्ठ सम्बन्ध रहा है ।  वृक्षों से उसने मीठे फल, वृक्षों की छाल प्राप्त की और पत्तों से उसने अपना शरीर ढका ।

उनकी लकड़ियों और पत्तियों से अपने घर की छत बनाई । प्राचीन काल का साहित्य भी हमें ताड़-पत्रों पर सुरक्षित मिलता है । प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार वन है । वनों की हरियाली के बिना मानव जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है । जन्म से लेकर मृत्यु तक इन वनों की लकड़ी ही उसके काम आती है।

इन्हीं वनों से पृथ्वी को बंजर होने से बचाया जाता है । वन भू-क्षरण और पवन स्खलन को रोकते हैं । फूलों से मधुमक्खियां मकरंद लेकर शहद बनाती हैं जिससे आयुर्वेदिक दवाइयां बनती हैं और वह खाने में उपयोगी होता है ।

वनों की लकड़ी से हम कागज, लाख, गोंद, खिलौने, प्लाईवुड, सौन्दर्य सज्जा का सामान, खिड़कियां, पलंग, दरवाजे आदि वनाते है । रबड़, कत्था, बीड़ी का पत्ता भी इन्हीं वनों से मिलता है ।  

hope it help u..

 


jk507535: hope it help u
Similar questions