वृक्षारोपण यह विषय पर निबंध
Answers
Answer:
It means to plant more trees and to get rid of pollution .
You can write this line in your nibandh
वृक्षारोपण विषय पर निबंध निम्न प्रकार से लिखा गया है।
प्रस्तावना :
हम जब किसी बगीचे में जाते है तो हम अपने आप को कितना आनंदित महसूस करते है। स्वच्छ वातावरण चारों ओर रंग बिरंगे फूल व हरे हरे पौधे वातावरण को शांत बनाते है।
पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए आवश्यक है, यह हम समझ चुके है इसलिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। वृक्षारोपण का अर्थ है अपने घर के परिसर में अथवा आस पास नए नए वृक्ष उगाना।
विस्तार:
पेड़ पौधे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध तो करते ही है, आनंद की अनुभूति करवाते है। हम जो श्वास लेते है उसके लिए ऑक्सीजन की पूर्ति पेड़ों से ही होती है।
पेड़ पौधे भी श्वसन क्रिया करते है। वे वातावरण की की कार्बन डाइऑक्साइड को शोषित कर वातावरण को शुद्ध करते है। वे कार्बन डाइऑक्साइड शोषित कर बदले में ऑक्सीजन मुक्त करते है जिससे वायुमंडल में ऑक्सीजन की पूर्ति होती है।यह ऑक्सीजन हवा में प्रवेश करती है तथा जब यह हवा नाक के माध्यम ने हमारे फेफड़ो में जाती है तो इस हवा में मिश्रित ऑक्सीजन हमें प्राप्त होती है।
यह ऑक्सीजन हृदय में शुद्ध होती है तथा हृदय से शुद्ध होकर पुनः शरीर के संपूर्ण अंगों में पहुंचाई जाती है।
वृक्षारोपण के कार्य के लिए हम आस पास किसी ख़ाली स्थान का चयन कर सकते है, पाठशाला में परिसर में वृक्ष उगा सकते है।
आज कल तो यह प्रथा चल पड़ी है कि किसी को जन्म दिवस के अवसर पर छोटे पौधे भेंट स्वरूप दिए जाते है। यह तक सुना गया कि कोविड काल में विवाह के समय कार्ड नहीं छपवाए गए अपने रिश्तेदारों के घर आमंत्रण के रूप में पौधे बांटे गए थे।यह एक अच्छी शुरुवात है। हमें भी वृक्षारोपण का महत्व समझ कर अपने घरों में पेड़ लगाकर सभी को प्रेरित करना चाहिए।
#SPJ2
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/124914
https://brainly.in/question/38718002