विक्ष्याथियो के लिए समय पालन करना क्यो आवश्यक ha?
उत्तरमा विद्यार्थियों के लिए समय पालन करना कई कारणे
से आवश्यक है
tell me more
Answers
उतर:-
नष्ट हुई सम्पत्ति और खोए हुए वैभव को पुनः प्राप्त करने के लिये मनुष्य अनवरत श्रम करता है। एक दिन वह आता है, जबकि वह उसे फिर से प्राप्त करके फूला नहीं समाता। मानव खोए हुए स्वास्थ्य को भी बुद्धिमान डॉक्टरों की सम्मति पर चलकर, पुष्टिकारक दवाइयों का सेवन करके तथा संयत जीवन व्यतीत करके एक बार फिर प्राप्त कर लेता है। युगों के भूले – बिछुड़े साथी फिर मिल जाते हैं परन्तु जीवन के जो क्षण एक बार चले गए वे फिर इस जीवन में कभी नहीं मिलतेउपर्युक्त उदाहरण से आपको ये जरुर ज्ञात हो गया होगा कि मानव जीवन में कितनी अमूल्यता और उपयोगिता है समय की, कितनी तीव्रता है इनकी गति में, जो न आते हुए मालूम पड़ते हैं, और न जाते हुए मालूम पड़ते हैं परन्तु चले जाते हैं। एक ओर मानव के लघु जीवन की भयानक क्षण-भंगुरता, दूसरी ओर सीमित समय की गतिशीलता एवं अस्थिरता। समय मनुष्य की न तो प्रतीक्षा करता है न तो परवाह।
प्लेटफार्म पर रेलगाड़ी को देखिए, वह यात्रियों की प्रतीक्षा नहीं करती, उसमें कोई बैठे या नहीं बैठे। उसे अपने समय पर आना है और चले जाना है। जो लोग भीड़ को चीरते हुए, आलस्य को छोड़कर छलांग मारते हुए, उसमें बैठ जाते हैं, वे अपने गन्तव्य स्थान पर समय पर पहुँच जाते हैं और जो प्लेटफार्म पर अपनी अकर्मण्यता, आलस्य, भीरुता या निद्रा के कारण पड़े रह जाते हैं, वे न ट्रेन में बैठ पाते हैं और न ही अपने लक्ष्य तक ही पहुँच पाते हैं। ठीक यही बात समय के साथ है।... Hope it's help ..