Business Studies, asked by shanayakhan5558, 1 year ago

विकेंद्रीकरण निम्नतम स्तर तक बढ़ाया हुआ अंतरण है I व्याख्या कीजिए I

Answers

Answered by TbiaSupreme
1

विकेन्द्रीकरण से तात्पर्य उस विधि से है जिसमे निर्णय लेने का उत्तरदायित्व सोपानिक क्रम में विभिन्न स्तरों में विभाजित किया जाता है | सरल शब्दों में विकेन्द्रीकरण का अर्थ संगठन के प्रत्येक स्तर पर अधिकार अंतरण करना होता है | निर्णय लेने का अधिकार निम्नस्तर तक के प्रबंध को दिया जाता है जहाँ पर वास्तविक रूप में कार्य होना है |

Answered by TheRealLeader
1

Explanation:

Answer:

केंद्रीयकरण और विकेंद्रीकरण की दोनों अवधारणाएँ अधिकार अंतरण की अवधारणा से संबंधित हैं। जब अधिकार अधीनस्थों को हस्तांतरण नहीं हो जाते और सारे अधिकार उच्च प्रबंध पर संकेद्रित हैं, तब केंद्रीयकरण कहलायेगा और जब अधिकारों का अंतरण अधीनस्थों को किया जाता है तब विकेंद्रीयकरण की स्थिति उत्पन्न होती है।

Similar questions