Hindi, asked by supersri8727, 11 months ago

वृकोदर का विग्रह करके समास का नाम लिखे

Answers

Answered by RewelDeepak
2

Answer:

निम्नलिखित शब्दों को समस्त पद रूप में लिखकर समास का नाम लिखिए| (i) श्वेत है जो अम्बर

Answered by vinod04jangid
0

Answer:

वृकोदर= वैकल्पिक समासवर`

Explanation:

वृकोदर= वैकल्पिक समासवर`

बहुव्रीहि समास

बहुव्रीहि समास-

1) जिस समास में कोई पद प्रधान न होकर (दिए गए पदों में) किसी अन्य पद की प्रधानता होती है।

2)यह अपने पदों से भिन्न किसी विशेष संज्ञा का विशेषण है, उनको बहुव्रीहि समास कहा जाता है।

चतुर्भुज: चार हैं भुजाएं जिसकी।

1) इस वाक्य में कोई भी एक पद प्रधान नहीं है, दोनों पद मिलकर अन्य पद की तरफ इशारा कर रहे हैं।

2) इस वाक्य में दोनों पद मिलकर भगवान विष्णु की तरफ इशारा कर रहे हैं।

3)अतः जिस वाक्य में दोनों पद प्रधान नहीं होते हैं, वहां पर बहुव्रीहि समास होता है। अतः यह उदाहरण बहुव्रीहि समास के अंतर्गत आएगा।

FINAL ANSWER - वृकोदर= वैकल्पिक समासवर`

बहुव्रीहि समास

#SPJ2

Similar questions