वाक्यों को व्याकरण के नियमों के अनुसार ठीक करके लिखिए-
1 तोड़कर मिर्च को सुखा लीजिए।
2 बकरी हरे-हरे पत्ते खा गया।
3 राजस्थान में राजस्थानी भाषा बोला जाता है।
4 मैंने तुमकी बात सुन ली है।
5 दादा जी दवाई के लिए लाओ।
6 मालिन फूल की माला बनाएगी।
Answers
Answered by
5
✬ उत्तर ✬
1.) मिर्च को तोड़कर सूखा लीजिए।
2.) बकरी हरे - हरे पत्ते खा गयी।
3.) राजस्थान में राजस्थानी भाषा बोली जाती है।
4.) मैंने तुम्हारी बात सुन ली है।
5.) दादा जी के लिए दवाई लाओ।
6.) मालिन फूलों की माला बनाएगी।
________________________
● व्याकरण किसे कहते हैं ?
- व्याकरण वह शास्त्र है , जिसके द्वारा हमे भाषा के शुद्ध या अशुद्ध रूप का ज्ञान होता है।
- व्याकरण भाषा के शुद्ध रूप से लिखने पढ़ने और बोलने के नियमों को निर्धारण करता हैं।
● व्याकरण के विभाग
- वर्ण विचार
- शब्द विचार
- पद विचार
- वाक्य विचार
Similar questions