Hindi, asked by samrat3403q, 2 months ago

वाक्यो में उचित जगह पर विरामचिहनो का प्रयोग कीजिए । वाक्य : अमरू स्वभाव से अल्पभाषी है कुछ मसखरा भी है।​

Answers

Answered by satyamcommercialdgp
0

Answer:

2. सर्वनाम

-नीचे दिए गए वाक्य पढ़िए :

विभाग 'अ

विभाग 'ब

(1) अमरू स्वभाव से अल्पभाषी है।

अमरू स्वभाव से अल्पभाषी है।

अमरू कुछ मसखरा भी है।

वह कुछ मसखरा भी है।

(2) अमरनाथ जी की टाँग कट गई थी। अमरनाथ जी की टाँग कट गई थी।

अमरनाथ जी घर आ गए थे।

वे घर आ गए थे।

(3) श्रीमती जी की भँवें चढ़ गईं।

श्रीमती जी की 8वें चढ़ गईं।

श्रीमती जी ने हेतू को चाँटा दे मारा। उन्होंने हेतू को चाँटा दे मारा।

ऊपर दिए गए वाक्यों के विभाग 'अ' में रेखांकित शब्द अमरू, अमरनाथ जी और श्रीमती जी संज्ञा हैं।

ये संज्ञाएँ एक ही वाक्य में दो बार प्रयोग की गई हैं। वाक्य में एक ही संज्ञा का दो बार प्रयोग खटकता

है, पढ़ने में अच्छा नहीं लगता।

विभाग 'अ' में दूसरी बार प्रयुक्त संज्ञाओं के स्थान पर विभाग 'ब' में वह, वे और उन्होंने शब्द आए हैं।

इनके कारण एक ही संज्ञा का दो बार प्रयोग नहीं करना पड़ा और वाक्य पढ़ने में अच्छे लगते हैं। विभाग 'ब

में प्रयुक्त वह, वे, उन्होंने शब्द सर्वनाम हैं।

जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा शब्दों के स्थान पर किया जाता है, उन्हें सर्वनाम कहते हैं। सर्वनाम संज्ञा

Similar questions