Hindi, asked by susanth38, 10 months ago


वाक्य पहचानकर वाक्य के भेद (सरल,संयुक्त और मिश्न ) बताना और वाक्य रूपांतरण करना । ( सरल से
संयुक्त , संयुक्त से मिन और मिश्र से सरल आदि )
। रचना के आधार पर वाक्य के भेद पहचानिए -
1.वहाँ पर बहुत मार-पीट हुई और दो-चार आदमियों के सिर फट गए ।
2. यद्यपि उसने बहुत परिश्रम किया, तथापि वह सफल नहीं हुआ।
3.मैं उनकी सहिष्णुता का अनुचित लाभ उठाने लगा।
4.जब शिक्षक कक्षा में आए तब बच्चे चुप हो गए।
5.वे एक साल का काम दो सालों में करते थे।
6.मोनुमेंट के पास जैसा प्रबंध भोर में था वैसा करीब एक बजे नहीं रहा ।
7.उससे मालूम हुआ कि थाने में उसको मारा भी था ।
8.उसने बहुत परिश्रम किया, किंतु वह सफल नहीं हुआ ।
9.जब राम के पिता बाज़ार गए तो वे आम खरीदकर वापस घर आए ।
10.मेरे पास एक बहुत सुंदर कमीज़ है ।

Answers

Answered by jharagini00183
0

Answer:रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण) - इस लेख में हम रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण के बारे में जानेंगे। इससे पहले लेख में हम रचना के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं ये पढ़ चुके हैं। रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण के लिए इस लेख में भी हम संक्षिप्त रूप में रचना के आधार पर वाक्य के भेदों को जानेंगे और फिर हर भेद के आधार पर वाक्यों को किस तरह एक वाक्य से दूसरे वाक्य में बदला जाता है ये जानेंगे ।

Explanation:

Similar questions
History, 10 months ago