Hindi, asked by karansingh1265, 2 months ago

विकल पर वाक्य बनाओ_____________ ​

Answers

Answered by BrainlyArnab
2

Answer:

विकल शब्द से कुछ वाक्य।

1.

यह उन पर न्योछावर होने के लिए विकल हो जाता है।

2.

संध्या के समय समुंद्र विकल होकर उतरता है

आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।

Answered by mitadutta2332
0

Answer:

विकल वाक्य

Explanation:

मन विकल है, तो भी मन को लगाताहूँ.

बेहद विकल और अधूरी सी होती हूँ ;

मोटर विकल एक्ट में इसका स्पष्ट उल्लेख है।

शस्त्र-भार से विकल खोजती रह-रह धरा अधीर तुम्हें।

शोक-मूर्च्छित हो रही है विकल मेरी देह,

आज रात मन बहुत विकल हो गया है।

था, जाग उठा और उसे विकल करने लगा।

बूढ़ी आँखें है विकल, कब आएगा लाल

Similar questions