Hindi, asked by abhishekvadar2604, 9 months ago

१०) विलिखित वाक्य का रचना के आधार पर भेद पहचानकर लिखिए
) इसी तरह वार्तालाप होता रहा।​

Answers

Answered by shishir303
1

इसी तरह वार्तालाप होता रहा।​

रचना के आधार पर ये ‘सरल वाक्य’ है।

इसी तरह वार्तालाप होता रहा।​ (सरल वाक्य)

व्याख्या:

सरल वाक्य में एक कर्ता, एक क्रिया, एक विधेय होता है। सरल वाक्य अपने आप में पूर्ण वाक्य होता है। मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है, शेष उसके आश्रित उपवाक्य होते हैं।

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...  

1. सरला वाक्य

2. संयुक्त वाक्य

3. मिश्र वाक्य

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

भंवरे फूलों पर मंडराते हैं भेद लिखिये

https://brainly.in/question/7946277

..........................................................................................................................................  

निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए I  

(क) कई लोग नदी में स्नान करके लौट आए I (संयुक्त वाक्य में)  

(ख) वह इतना घबराया हुआ था कि वह कुछ कह नहीं पा रहा था I (सरल वाक्य में)  

(ग) मोहन लंबा है, इसलिए वह पेड़ से फल तोड़ सकता है I (रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए)

https://brainly.in/question/14564112

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions