History, asked by pradumchourasiya570, 8 months ago

. विलासी वर्ग के सिद्धांत का वर्णन कीजिये।​

Answers

Answered by bhrpip007
12

Answer:

vilashi varg ke sidhdhan

Attachments:
Answered by bhatiamona
1

विलासी वर्ग के सिद्धांत का वर्णन कीजिये।​

विलासी वर्ग के सिद्धांत इस प्रकार है :

  • विलासी वर्ग का व्यवहार धन केंद्रित होता है। वह केवल धन संबंधी कार्यों और विचारों से ही प्रेरित होता है।
  • विलाशी वर्ग में दिखावे की प्रवृत्ति बहुत होती है। वह दूसरों को आकर्षित करने के लिए झूठे आडंबरों का प्रयोग करता है।
  • विलासी वर्ग के लोग प्रायः समाज के अनुत्पादक  माने और वह विलासिता पूर्ण जीवन जीने वाले लोग होते हैं। यह केवल भोग विलास का ही कार्य करते हैं और समाज के कार्य में इनका किसी तरह का योगदान नहीं होता।
  • विलासी वर्ग केवल अपने आकर्षण उपभोग और सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ध्यान में रखता है।
  • विलासी वर्ग स्वयं को इस प्रकार शिक्षित करना चाहता है कि वह स्वयं को निम्न वर्ग के लोगों से अलग दिखा सके।
  • बिलासी वर्ग में दिखावे और प्रतिष्ठा तथा प्रदर्शन का बहुत प्रचलन होता है। वे समारोह, गोष्ठी, उत्सव आदि का आयोजन सिर्फ इसलिए करते हैं ताकि वह अपनी संपत्ति का प्रदर्शन कर सकें।
  • विलासी वर्ग के लोगों में धन के प्रति लोभ अत्याधिक से होता है।
  • विलासी वर्ग के लोग स्वयं को अन्य लोगों से अलग-थलग विशिष्ट दिखाना चाहते हैं।

#SPJ3

Similar questions