Science, asked by optimusprime2771, 11 months ago

विलयन क्या है ? इसके चार उदाहरण दीजिए । विलयन के गुणधर्मों का भी उल्लेख कीजिए ।

Answers

Answered by shishir303
0

विलयन से तात्पर्य दो या दो से अधिक अवयवों के समांगी मिश्रण से होता है। समांगी मिश्रण से तात्पर्य उस मिश्रण से होता है, जिसकी संघटना पूरे मिश्रण में एक समान हो।  

एक समांगी मिश्रण ही ‘विलयन’ कहलाता है।

विलयन के चार उदाहरण...

  1. चीनी और जल का घोल,
  2. नमक और जल का घोल,
  3. ऑक्सीजन और नाइट्रोजन का मिश्रण
  4. सोना और तांबा का मिश्रण

विलयन में जो अवयव आपस में मिश्रित होते हैे, वो विलेय और विलायक कहे जाते हैं। जो पदार्थ यानि अवयव अधिक मात्रा में होता है, वह विलायक कहलाता है और जो कम मात्रा में होता है, वह विलेय कहलाता है। जैसे नमक तथा जल के घोल में नमक विलेय है, और जल विलायक।

विलयन के गुणधर्म...

विलियन तीन प्रकार के होते हैं...  

  • गैसीय विलयन  
  • द्रवीय विलयन  
  • ठोसीय विलयन  

गैसीय विलयन ⦂ सभी तरह की गैसें और वासु जिस तरह का समांगी मिश्रण बनाती हैं, उन्हें गैसीय विलयन कहा जाता है। ये विलयन स्वतः बनते हैं, और बड़ी तीव्रता से बनते हैं। वायु में ऑक्सीजन गैसीय विलयन का एक उदाहरण है।  

द्रवीय विलयन ⦂ दो द्रवों को मिश्रित करने पर अथवा ठोस या गैस को द्रव में निश्चित करने पर जो विलयन बनता है, वह द्रवीय विलयन कहलाता है। ऐसे ठोस पदार्थ भी होते हैं जो आपस में मिश्रित होने पर द्रव का रूप धारण कर लेते हैं और द्रवीय विलेन बन जाते हैं। जल में उपस्थित ऑक्सीजन गैस और द्रव के द्रवीय विलयन का उदाहरण है। नमक और जल का घोल ठोस और द्रव के द्रवीय विलयन का उदाहरण है। जल और दूध दो द्रवों के द्रवीय विलयन का उदाहरण है।  

ठोसीय विलयन ⦂ दो ठोस पदार्थों के मिश्रण से जो विलयन बनता है, वो ठोसीय विलयन होता है, जैसे सोना और ताँबा मिश्रण ठोसीय विलयन है। सभी तरह की मिश्र धातुयें ठोसीय विलयन हैं, जैसे ताँबे और जस्ते के मिश्रण से पीतल धातु प्राप्त होती है।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Answered by kanil33806
0

A

E billion kya hai iske do udaharan dijiye billion ke guru good dharmon ka ullekh kijiye

Similar questions