Hindi, asked by alokkiran5963, 19 days ago

वामीरो कुछ सचेत और घर की तरफ दौड़ी। इस संयुक्त वाक्य को परिवर्तित करने पर सरल वाक्य होगा (क) जैसे ही वामीरो सचेत हुई वैसे ही वह घर की तरफ दौड़ी। (ख) वामीरो कुछ सचेत हुई और वह घर की तरफ दौड़ी। (ग) वामीरो कुछ सचेत होने पर घर की तरफ दौड़ी। (घ) सचेत वामीरो हुई तथा घर की तरफ दौड़ी।

Answers

Answered by shishir303
1

इसका सही विकल्प होगा...

➲ (ग) वामीरो कुछ सचेत होने पर घर की तरफ दौड़ी।  

‘वामीरो कुछ सचेत हुई और उधर की ओर दौड़ पड़ी।’ इस वाक्य संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में परिवर्तित करने पर वाक्य होगा...

वामीरो कुछ सचेत होने पर घर की ओर दौड़ पड़ी

व्याख्या ⦂ सरल वाक्य एक स्वतंत्र वाक्य होता है, जिसका एक उद्देश्य और एक ही विधेय होता है।  

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...  

1. सरल वाक्य  

2. संयुक्त वाक्य  

3. मिश्र वाक्य

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

जैसे ही सिपाही ने इशारा किया गाड़ी चल दी।' वाक्य का भेद है  

https://brainly.in/question/47409072

यदि अकाल पड़े तो जनधन की हानि होगी रचना के आधार पर वाक्य भेद  

https://brainly.in/question/40228543  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions