Hindi, asked by arkomukherjee133, 4 months ago

वामीरो का मन भी तताँरा की ओर आकर्षित हो गया था। तताँरा-वामीरो की कथा के संदर्भ में स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by shishir303
4

¿ वामीरो का मन भी तताँरा की ओर आकर्षित हो गया था। तताँरा-वामीरो की कथा के संदर्भ में स्पष्ट कीजिए।​

✎... वामीरो का मन भी तँतारा की तरफ आकर्षित हो गया था, क्योंकि जब वामीरो ने तँतारा को देखा था, तो पहली नजर में ही वामीरो तँतारा को देखकर उससे प्रभावित हो गई थी। तँतारा को देखकर उसके मन में भी कोमल भाव उमड़ने लगे, लेकिन उसने इसे जाहिर नही किया। जब तँतारा से पहली भेंट के बाद वो अपने घर पहुंची तो उसे अंदर ही अंदर कुछ बेचैनी का एहसास होने लगा। वह इस बेचैनी से मुक्त होने का दिखावटी प्रयास करने लगी। उसने इसी झल्लाहट में दरवाजा बंद कर अपने मन को किसी और दिशा में ले जाने का प्रयत्न किया, लेकिन सफल नही हो सकी। इस तरह वामीरो का मन भी तँतारा की तरफ आकर्षित हो चला था।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼

 

वामीरो की चारित्रिक विशेषताओं का उल्लेख 'तताँरा - वामीरो कथा' के आधार पर करें I

https://brainly.in/question/14561842

(ग) वामीरो की माँ को दृश्य अपमानजनक क्यों लगा?

(मां को गांव के समक्ष अपमान महसूस हुआ

(ii) माँ गाँव की परंपरा से बंधी थी

(ii) माँ को वामीरो के लिए तताँरा पसंद नहीं था

(iv) मा वामोरो से बहुत प्यार करती थी

https://brainly.in/question/31064350

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions