Hindi, asked by poojarai9946, 7 days ago

वामीरो के रुदन स्वरों को सुनकर उसकी माँ वहाँ पहुँची और दोनों को देखकर आग बबूला हो उठी। सारे गाँववालों की उपस्थिति में यह दृश्य उसे अपमानजनक लगा। इस बीच गाँव के कुछ लोग भी वहाँ पहुँच गए। वामीरों की माँ क्रोध में उफन उठी। उसने तताँरा को तरह-तरह से अपमानित किया। गाँव के लोग भी तताँरा के विरोध में आवाज़े उठाने लगे। यह तताँरा के लिए असहनीय था। वामीरो भी रोए जा रही थी। ततौरा भी गुस्से से भर उठा। उसे जहाँ विवाह की निषेध परंपरा पर क्षोभ था वहीं अपनी असहायता पर खीझ वामीरो का दुख उसे और गहरा कर रहा था। उसे मालूम न था कि क्या कदम उठाना चाहिए। अनायास उसका हाथ तलवार की मूठ पर जा टिका क्रोध में तलवार निकाली और कुछ विचार करता रहा। क्रोध लगातार अग्नि की तरह बढ़ रहा था। लोग सहम उठे, एक सन्नाटा सा खिंच गया। जब कोई राह न सूझी तो क्रोध का शमन करने के लिए उसने शक्ति उसे धरती में घोंप दिया और ताकत से उसे खींचने लगा। वह पसीने से नहीं उठा। सब घबराए हुए थे। वह तलवार को अपनी तरफ खींचते-खींचते दूर तक पहुँच गया। वह हॉफ रहा था। अचानक जहाँ तक लकीर खिंच गई थी, वहाँ एक दरार होने लगी। मानो धरती दो टुकड़ों में बॅटने लगी हो ।
'लोग सहम उठे, एक सन्नाटा-सा खिंच गया। लोगों का सहम जाना दर्शाता है कि वे (क) विलक्षण दैवीय तलवार को देखने लग गए थे। (ख) किसी भावी दुष्परिणाम की आशंका से ग्रसित थे। (ग) जानते थे कि द्वीप दो भागों में बॅट जाएगा। (घ) तताँरा-वामीरो के विवाह के लिए सहमत हो गए थे।

Answers

Answered by shishir303
0

'लोग सहम उठे, एक सन्नाटा-सा खिंच गया। लोगों का सहम जाना दर्शाता है कि...

सही उत्तर है...

➲ (ख) किसी भावी दुष्परिणाम की आशंका से ग्रसित थे।  

⏩  लोग सहम उठे, एक सन्नाटा सा खिंच गया। लोगों का सहम जाना दर्शाता है कि वह किसी भावी दुष्परिणाम की आशंका से ग्रसित थे । लोगों को मालूम था कि तताँरा के पास जो तलवार है, वह दैवीय शक्ति से युक्त तलवार है। जब तताँरा ने क्रोध में आकर अपनी म्यान से तलवार निकाली तो सब लोग घबरा गए और सभी लोग किसी भावी दुष्परिणाम की आशंका से सहमत हैं। हालांकि उन्हें यह पूर्व में ज्ञात नहीं था कि दो भागों में बांट जाएगा।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions