Hindi, asked by MayankBansal6385, 1 year ago

वो मुस्लिम व्यक्ति कौन था जिसने महात्मा गांधी की मृत्यु के बाद कंधा दिया था?

Answers

Answered by sneha586
5
Mauntbetan the jenonhe mahatma Gandhi ki mrutyu ke bad kandha dia tha.
Answered by subhashnidevi4878
0

महात्मा गांधी की मृत्यु के बाद उन्हें कंधा देने वाले मुस्लिम ''मौलाना अबुल कलाम आजाद'' थे ।

स्पष्टीकरण:

महात्मा गांधी की मृत्यु के बाद उन्हें कंधा देने वाले मुस्लिम ''मौलाना अबुल कलाम आजाद'' थे ।

मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म 11 नवंबर, 1888 को मक्का, सऊदी अरब में हुआ था। उनका असल नाम अबुल कलाम गुलाम मोहिउद्दीन अहमद था लेकिन वह मौलाना आजाद के नाम से मशहूर हुए। मौलाना आजाद स्वतंत्रता संग्राम के अहम लीडरों में से एक थे। वह लीडर के साथ-साथ पत्रकार और लेखक भी थे। उनके पिता का नाम मौलाना सैयद मोहम्मद खैरुद्दीन बिन अहमद अलहुसैनी था। उनके पिता एक विद्वान थे जिन्होंने 12 किताबें लिखी थीं और उनके सैकड़ों शागिर्द (शिष्य) थे। कहा जाता है कि वे इमाम हुसैन के वंश से थे। उनकी मां का नाम शेख आलिया बिंते मोहम्मद था जो शेख मोहम्मद बिन जहर अलवत्र की बेटी थीं। साल 1890 में उनका परिवार मक्का से कलकत्ता शिफ्ट हो गया था। 13 साल की उम्र में उनकी शादी खदीजा बेगम से हो गई।

Similar questions