विनिर्माण उद्योग से क्या आशय है?
Answers
Answer:
कच्चे माल को किसी मूल्यवान उत्पाद में बदलकर, उससे अधिक मात्रा में वस्तुओं के उत्पादन करने की प्रक्रिया को ‘विनिर्माण उद्योग’ कहते हैं।
विनिर्माण उद्योग किसी भी देश के आर्थिक विकास का पैमाना है, जिस देश में जितना अधिक विनिर्माण उद्योग होगा उस देश में उतनी ही अधिक समृद्धि और संपन्नता आएगी। विनिर्माण उद्योग से कृषि को आधुनिक बनाने में सहायता मिलती है। विनिर्माण उद्योग से लोगों को पर्याप्त मात्रा में रोजगार मिलता है और इससे कृषि पर निर्भरता कम होती है। इसके अतिरिक्त यह बेरोजगारी और गरीबी को दूर करने में भी सहायक है। विनिर्माण उद्योग से किसी देश का निर्यात व्यापार बढ़ता है जिससे उसका विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ता है।
Explanation:
: जब कच्चे माल को मूल्यवान उत्पाद में बनाकर अधिक मात्रा में वस्तुओं का उत्पादन किया जाता है तो उस प्रक्रिया को विनिर्माण या वस्तु निर्माण कहते हैं। ... विनिर्माण उद्योग से कृषि को आधुनिक बनाने में मदद मिलती है। विनिर्माण उद्योग से लोगों की आय के लिये कृषि पर से निर्भरता कम होती है।