Social Sciences, asked by devenkale3816, 11 months ago

भारत में कागज उद्योग के वितरण पर प्रकाश डालिए?

Answers

Answered by tanmayeeratha1822
0

Answer:

I don't know please ask to your elder

Answered by shishir303
1

भारत में कागज उद्योग के वितरण पर प्रकाश...

भारत में कागज का पहला कारखाना श्रीरामपुर में लगाया गया था। उसके बाद कुछ अन्य कारखाने 1810 से 1867 ईस्वी के बीच मद्रास व हुगली में खोले गए। 1879 में सबसे पहली पूर्ण भारतीय मिल लखनऊ में स्थापित की गई। इसके बाद 1881 में टीटागढ़ में भी एक मिल स्थापित की गई। फिर इसी क्रम में बंगाल में रानीगंज, त्रिवेणी, कोलकाता, में मिले स्थापित की गयीं। महाराष्ट्र में मुंबई, पूना, चंद्रपुर, पिपली, काम्पठी व खोपोली में मिले स्थापित की गयीं। उत्तर प्रदेश में भी लखनऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बस्ती और मेरठ में कागज की अनेकों मिलें स्थापित की गई। मध्यप्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, रीवा आदि जिलों में भी कागज की कई कारखाने स्थापित किए गए।

आज के समय में कर्नाटक में बैंगलोर, भद्रावती, कृष्णराजसागर, रामनगर में तथा गुजरात में सूरत, वापी, वडोदरा, राजकोट आदि में बड़ी संख्या में कागज के कारखाने हैं और यहां पर बहुत बड़ी मात्रा में कागज का उत्पादन किया जाता है।

Similar questions