Social Sciences, asked by hgfyduhbhj9164, 10 months ago

भारत में नोट छापने का कारखाना कहाँ पर है?

Answers

Answered by bhatiamona
7

भारत में चार जगह नोट छापने के कारखाने हैं। यह चार जगह हैं...

महाराष्ट्र में नासिक, पश्चिमी बंगाल में सालबोनी, कर्नाटक में मैसूर और मध्यप्रदेश में देवास।

इन चारों कारखानों में अलग-अलग मुद्राओं के नोट छापे जाते हैं। भारत में करंसी नोट के लिए कागज का उत्पादन करने वाला केवल एक ही कारखाना है जो मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में है। भारत में नोट छपाई के लिए प्रयुक्त होने वाले कागज को विदेश से भी मंगाना पड़ता है। क्योंकि होशंगाबाद वाला कारखाना मांग के अनुसार उत्पादन नहीं कर पाता।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

भारत में चार जगहों पर नासिक, देवास, मैसूर व सालबोनी (प. बंगाल) में नोट छपाई का काम किया जाता है। देवास की बैंक नोट प्रेस और नासिक की करेंसी नोट प्रेस वित्त मंत्रालय के अधीन काम करने वाली सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में काम करते हैं।

Similar questions