राजस्थान के प्रमुख उद्योगों का वर्णन कीजिए।
Answers
Answered by
1
राजस्थान के प्रमुख उद्योगों का वर्णन इस प्रकार है...
- राजस्थान में मुख्य रूप से सीसा-जस्ता उद्योग, सीमेंट उद्योग, मार्बल उद्योग, हस्तशिल्प उद्योग, नमक व रसायन उद्योग तथा सूती वस्त्र उद्योग आदि प्रचलित हैं।
- सीसा-जस्ता उद्योग उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में स्थापित है। राजस्थान में देश का लगभग 95% शीशा-जस्ता उत्पन्न होता है।
- सीमेंट के उत्पादन में भी राजस्थान का पहला नंबर है और निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, सवाई-माधोपुर, उदयपुर, नागौर, पाली, सिरोही आदि जिलों में सीमेंट के बड़े-बड़े कारखाने हैं। पूरे देश के कुल सीमेंट का लगभग 16% राजस्थान उत्पादित करता है।
- हस्तशिल्प उद्योग राजस्थान में रत्नों को तराशने का काम, आभूषणों का काम जयपुर प्रतापगढ़, नाथद्वारा आदि में होता है। इसके अलावा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर में लाख का सामान और चूड़ियों का उद्योग बहुत प्रचलित है। जयपुर जोधपुर में रंगाई और छपाई के कार्य तथा बाड़मेर पाली और सगानेर में चमड़े का उद्योग काफी मात्रा में होता है।
- मार्बल उद्योग में राजस्थान पहले नंबर पर है और मकराना, सिरोही, राजनगर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, किशनगढ़ आदि में मार्बल की कटाई, घिसाई और पालिश की जाती है।
- राजस्थान के रणक्षेत्रों में खारे पानी की झीलों से नमक बनाने का उद्योग भी काफी पुराना है। सांभर झील नमक के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है।
- राजस्थान में बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और पाली में ऊनी कंबल आदि बनाने का कार्य किया जाता है, जबकि सूती वस्त्र उद्योग भीलवाड़ा, उदयपुर, कोटा, गंगानगर, पाली आदि में होता है।
- तिलहन के उद्योगों में भी राजस्थान प्रथम स्थान पर है और मूंगफली, सरसों, सोयाबीन, अलसी, अरंडी के तेल आदि का उत्पादन भरतपुर, अलवर, जयपुर, दोसा, कोटा आदि में स्थापित है। इसके अतिरिक्त चीनी उद्योग चित्तौड़, भीलवाड़ा आदि में होता है।
Similar questions
English,
6 months ago
Social Sciences,
6 months ago