Hindi, asked by hemlatabhuwad5, 16 days ago

वाणी का मधुरता सामने वाले का मन जीत लेती है इस कथन पर अपने लिखिए​

Answers

Answered by kamalhajare543
12

Answer:

answer

वाणी मधुरता सामने वाले का दिल जीत लेती है।

कबीर दास जी ने यह बिल्कुल ठीक ही कहा है कि ऐसा मीठी वाणी बोलनी चाहिए कि जिससे आपका मन तो प्रसन्न हो ही सामने वाले का मन भी प्रसन्न हो जाए। मीठी वाणी बोलने से सदैव अपने दिल को एक सुकून मिलता है और अपनी मीठी वाणी का असर सामने वाले पर भी सकारात्मक पड़ता है।

Answered by MrFeast
0

 \blue{  \Large{\boxed{ \tt{ \red{Answer : }}}}}

  • उपर्युक्त कथन के अनुसार वाणी की मधुरता सामने वाले का मन जीत लेती है, यह कथन एकदम सही है। जिस प्रकार मनुष्य को कौवे की आवाज से ज्यादा कोयल की आवाज पसंद आती है, उसी प्रकार मनुष्य को अच्छी आवाज ही पसंद आती है।
Similar questions