विनम्रता का उपसर्ग तथा प्रथ्यत पहचानिए
Answers
Answered by
50
वि + नर्म+ ता
Where ता is प्रत्यय and वि is उपसग्र ।
Sorry for spelling mistakes as hindi keyboard is not working properly
Answered by
1
सही प्रश्न : विनम्रता शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय पहचानिए l
उत्तर : उपसर्ग - वि
प्रत्यय - ता
- मूल शब्द - उपसर्ग की उपस्थिति में नम्रता मूल शब्द और प्रत्यय की उपस्थिति में विनम्र मूल शब्द है l
- उपसर्ग की परिभाषा : वह शब्दांश जो किसी शब्द के आगे जुड़कर उनके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं उन्हें उपसर्ग कहते हैं l
- उपसर्ग के भेद - संस्कृत के उपसर्ग, हिंदी के उपसर्ग और विदेशी भाषा के उपसर्ग l
- प्रत्यय की परिभाषा : वह शब्दांश जो किसी शब्द के पीछे जुड़कर उनके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं उन्हें प्रत्यय कहते हैं l
- प्रत्यय के भेद - हिंदी में प्रत्यय के दो भेद होते हैं कृत प्रत्यय और तद्धित प्रत्यय l
- कृत प्रत्यय क्रिया शब्दों के पीछे लगते हैं l
- तद्धित प्रत्यय संज्ञा और सर्वनाम शब्दों के पीछे लगते हैं l
For more questions
https://brainly.in/question/16874957
https://brainly.in/question/6135739
#SPJ3
Similar questions