व।।
प्रश्न 11-आज का युग इन्टरनेट विषय पर निबन्ध लिखिए।
Answers
प्रस्तावना
इंटरनेट दुनियां के कई सारे नेटवर्कों का एक संग्रह है, इसका इस्तेमाल कर हम लोग दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद कोई भी जानकारी बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। दूरसंचार लाइन और मौड्यूलेट्-डीमौड्यूलेट् के माध्यम से इसकी पहुँच कहीं भी हो सकती है साथ ही ये हमारे कम्प्यूटर में एनालॉग सिग्नल को डीजीटल सिगनल में परिवर्तित कर भेजता है। इंटरनेट की खोज हमारे लिये असंख्य फायदे ले आयी है, हालांकि इसके साथ ही हम इसके नुकसान से भी नहीं बच सकते है। हमारे द्वारा इंटरनेट का कई तरीकों से उपयोग किया जाता है जैसे- ईमेल, संदेश, ऑनलाइन बात करने के लिये, फाइल स्थानांतरण करने के लिये तथा वर्ल्ड वाइड वेब के द्वारा वेब पेजों और दूसरे दस्तावेजों की प्राप्ति करने के लिये आदि।
इंटरनेट
इंटरनेट कनेक्शन से जुड़ते ही हमारी पहुँच वर्ल्ड वाइड वेब तक हो जाती है। वेब पेजों को खोलते ही हम किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर सकते है। वेब पेजों को खोलने की कोई समय-सीमा नहीं है, हम इसे एक मिनट या एक घंटा या उससे ज्यादा समय के लिये भी खोल सकते है साथ ही अपने मतलब के किसी भी पेज को हम अपने कम्प्यूटर में डाउनलोड भी कर सकते है। इसके द्वारा हम अपने प्रोजेक्ट को बहुत आसानी और कम समय से पूरा कर सकते है।
निष्कर्ष
इंटरनेट हमें कई तरीकों से फायदा पहुँचाता है जैसे ऑनलाइन स्कूल, कॉलेज, या विश्वविद्यालयों में दाखिला दिलाने में, व्यापारिक और बैंकिंग लेन-देन में, शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति में, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने में, बिल जमा करने आदि में मदद करता है।
इंटरनेट
इंटरनेट पूरी दुनिया के साथ जोड़ने के लिए एक रास्ता है। इंटरनेट हमें सब को एक साथ जोड़े रखता है। लेकिन इंटरनेट के कभी कभी अधिक उपयोग हानिकारक है। इसके बहुत से कारण हैं । अगर हम एक सीमा से अधिक इंटरनेट का उपयोग करते है तो हमारी आंखें लाल हो जाती हैं है और सिरदर्द भी होने लगता है।
इंटरनेट केवल हमारे शरीर को को ही नुकसान नहीं बलकि हमारे दिमाग को भी नुकसान पहुचाता है। वहाँ कई साइटों है जो बच्चों के लिए अच्छा नहीं हैं। इंटरनेट एक वेब की तरह है, अगर हम एक सीमा से जायदा चलाते है तो हम उसकी तरफ आकरषित हो जाते हैं। हम अपने वास्तविक जीवन का अनंद नहीं ले पाते हैं।
इंटरनेट वरदान की तरह भी है और शाप भी । अगर हम एक सकारात्मक रास्ते में इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो यह हमारे लिए वरदान है। अगर हम इसे बुरे तरीके से इसतेमाल करते है तो ये हमे बहुत हानिकारक है । हमें इससे दूरी बनाना चाहिए
इंटरनेट में तो कई जानकारी उपलब्ध है और हम उन्हे देखते भी है । कुछ अच्छे और कुछ बुरे हैं, लेकिन हम एक सकारात्मक ढंग से हम एक अध्ययन के लिए पूरक की तरह इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए। इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए अगर हम किसी जानकारी की जरूरत है तो केवल हमें इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए अन्यथा हम प्रयोग नहीं करना चाहिए।