Hindi, asked by tejipriyanka8, 6 months ago

वापसी’ एकांकी का मुख्य पात्र कौन है? *
उदयशंकर भट्ट
राय साहब
सिध्देश्वर
अम्बिका​

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा,

राय साहब

व्याख्या :

‘वापसी’ एकांकी के मुख्य पात्र राय साहब हैं। राय साहब रंगून (बर्मा) में नौकरी करते थे और 35 वर्षों की नौकरी के बाद रिटायर होकर वापस भारत आए थे। वह स्वदेश आकर अपने भाई के घर ना ठहरकर कर अपनी बड़ी विधवा शाली अंबिका के यहाँ ठहरते रहते हैं। उन्हें शक था कि उनके रिश्तेदार सब स्वार्थी हैं, इसीलिए वह अंबिका के घर आकर अपने सगे संबंधियों को परखने के लिए बीमार होने का नाटक करने लगे। बाद में उन्होंने यह जान लिया कि सभी रिश्तेदार स्वार्थी और उनके धन के लोभी हैंं। इसी कारण उन्होंने वापस बर्मा जाने का निश्चय किया।

Similar questions