Hindi, asked by rakeshkumar1282, 4 months ago

वापसी कहानी के मुख्य पात्र कौन हैं ​

Answers

Answered by SmitaMissinnocent
5

Answer:

अब कितने वर्षों बाद वह अवसर आया था जब वह फिर उसी स्नेह और आदर के मध्य रहने जा रहे थे। संदर्भः प्रस्तुत गद्यांश उषा प्रियंवदा की कहानी 'वापसी' से लिया गया है। इस कहानी में मुख्य पात्र गजाधर बाबू रेलवे की नौकरी से रिटायर होकर अपने घर लौट रहे हैं।

Explanation:

hope it's help you

Answered by shishir303
1

‘वापसी’ कहानी के मुख्य पात्र गजाधर बाबू हैं।

व्याख्या :

‘वापसी’ कहानी में गजाधर बाबू एक निम्न मध्यमवर्गीय समाज के नौकरी पेशा व्यक्ति थे। जिन्होंने अपने घर परिवार से दूर रहकर 35 साल तक इसी आशा में अकेले गुजार दिए कि सेवानिवृत्ति के बाद वह अपने परिवार के साथ सुखी एवं संतोषी जीवन बताएंगे। लेकिन जब सेवानिवृत्ति के बाद वास्तविक स्थिति से उनका सामना पड़ा, तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके परिवार में उनका अस्तित्व मात्र धन-उपार्जन करने वाले व्यक्ति तक का ही सीमित था यानि इसके अतिरिक्त परिवार में इनका कोई विशेष महत्व या अपनत्व नही था।

तब उन्हें अपने नौकरी में बिताए गए पल याद आने लगे। जब वे रेलवे क्वार्टर में रहते थे और गाड़ियों के आने-जाने पर स्टेशन की चहल-पहल और रेल के पहियों की खट-खट की आवाज उन्हे किसी मधुर संगीत की तरह प्रतीत होती थी। सेवानिवृत्ति के बाद अपने परिवार में अपनत्व न मिलने के कारण उन्हें नौकरी में बिताये पल अनमोल लगने लगे थे।

Similar questions