वापसी कहानी का सार संक्षेप में देते हुए कहानी के पात्र Gajodhar Babu का Charitra चित्रण कीजिए
Answers
¿ वापसी कहानी का सार संक्षेप में देते हुए कहानी के पात्र गजाधर बाबू का चरित्र-चित्रण कीजिए।
✎... ‘वापसी’ कहानी में गजाधर बाबू एक निम्न मध्यमवर्गीय समाज के नौकरी पेशा व्यक्ति थे। जिन्होंने अपने घर परिवार से दूर रहकर 35 साल तक इसी आशा में अकेले गुजार दिए कि सेवानिवृत्ति के बाद वह अपने परिवार के साथ सुखी एवं संतोषी जीवन बताएंगे। लेकिन जब सेवानिवृत्ति के बाद वास्तविक स्थिति से उनका सामना पड़ा, तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके परिवार में उनका अस्तित्व मात्र धन-उपार्जन करने वाले व्यक्ति तक का ही सीमित था यानि इसके अतिरिक्त परिवार में इनका कोई विशेष महत्व या अपनत्व नही था।
तब उन्हें अपने नौकरी में बिताए गए पल याद आने लगे। जब वे रेलवे क्वार्टर में रहते थे और गाड़ियों के आने-जाने पर स्टेशन की चहल-पहल और रेल के पहियों की खट-खट की आवाज उन्हे किसी मधुर संगीत की तरह प्रतीत होती थी। सेवानिवृत्ति के बाद अपने परिवार में अपनत्व न मिलने के कारण उन्हें नौकरी में बिताये पल अनमोल लगने लगे थे।
गजाधर बाबू का चरित्र-चित्रण...
गजाधर बाबू विनम्र एवं स्नेही स्वभाव के व्यक्ति थे और बेहद मिलनसार थे। वह अपने परिवार से बेहद प्रेम करते थे, इसीलिए अपने रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपने पत्नी और बच्चों के साथ शेष जीवन बिताने का निश्चय किया था। नौकरी के कारण बरसों तक अकेले रहने की कारण उनके जीवन में एक सूनापन आ गया था और वह इस सूनेपन अपने अपने परिवार के साथ रहकर भरना चाहते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
गजाधर बाबू के लिए मधुर संगीत क्या था?
https://brainly.in/question/29079134
घर जाने की खुशी होने के बाद फिर भी गजाधर बाबू का मन क्यों दुखी था
https://brainly.in/question/34425765
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○