वापसी कहानी में द्वंद्व के स्वरूप विश्लेषण कीजिए
Answers
‘वापसी’ कहानी में परंपरा और आधुनिकता का द्वंद्व है।
आधुनिकता के इस दौर में दो पीढ़ियों के बीच हो रहे बदलाव व टकराव का लेखा जोखा प्रस्तुत है। कहानी में सेवानिवृत्त हो कर घर लौटे गजाधर बाबू को अपने ही घर में पराया कर दिए जाने के कटु अनुभवों को चित्रित किया गया है।
वापसी कहानी लेखिका ‘उषा प्रियंवदा’ द्वारा लिखी गई है|‘वापसी’ कहानी पुरुष पर केन्द्रित कहानी है।
कहानी में लेखिका ने इस कहानी में गजाधर बाबू के रूप में नौकरी से सेवानिवृत्त हो कर घर लौटे पुरुष मन की व्यथा का चित्रण किया है। गजाधर बाबू ने जो अपने परिवार के साथ रहने के सपने देखे थे लेकिन उनके परिवार वालों ने उन्हें बस एक मेहमान की तरह व्यवहार किया|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2574582
वापसी कहानी की तात्विक समीक्षा कीजिए|
thats a good quetion so
i can not give you answer