Hindi, asked by ava20, 4 months ago

विराम चिन्ह और विराम में क्या अंतर है?​

Answers

Answered by Anonymous
51

Answer:

परिभाषा – भित्र-भित्र प्रकार के भावों और विचारों को स्पष्ट करने के लिए जिन चिह्नों का प्रयोग वाक्य के बीच या अंत में किया जाता है, उन्हें 'विराम चिह्न' कहते है। दूसरे शब्दों में- विराम का अर्थ है – 'रुकना' या 'ठहरना' ।

Answered by anjumraees
1

Answer:

विराम चिन्ह और विराम में अंतर.

Explanation:

विराम चिह्न':

अथार्त वाक्य लिखते समय विराम को प्रकट करने के लिए लगाये जाने वाले चिन्ह को ही विराम चिन्ह कहते हैं।

विराम का अर्थ:

विराम का अर्थ है 'रुकना' या 'ठहरना', अथार्त वाक्य को लिखते अथवा बोलते समय बीच में कहीं थोड़ा-बहुत रुकना पड़ता है जिससे भाषा स्पष्ट, अर्थवान एवं भावपूर्ण हो जाती है।

Similar questions