Math, asked by sumansharmabng, 9 months ago

[वार्षिक परीक्षा 2003]
17. दो संख्याओं का योगफल 2520 है। इनमें पहली संख्या का 0.75% इसकी दूसरी संख्या के
1.5% के बराबर है। संख्याएँ प्राप्त कीजिए।​

Answers

Answered by abhi178
8

दिया गया है कि दो संख्याओं का योग 2520 है। पहली संख्या का 0.75% इसकी दूसरी संख्या के 1.5% के बराबर है ।

ज्ञात करना है : दोनो संख्याओं का मान ।

हल : माना कि x और y दो संख्याएं हैं जिसका योगफल 2520 है ।

i.e., x + y = 2520 .......(1)

प्रश्न से,

पहली संख्या का 0.75% = दूसरी संख्या का 1.5 %

⇒x × 0.75/100 = y × 1.5/100

⇒x = 2y .......(2)

समीकरणों (1) और (2) से,

2y + y = 2520 ⇒y = 840

x = 2y = 2 × 840 = 1680

इसलिए संख्या 840 और 1680 है |

Similar questions