Hindi, asked by veenabhairwani, 3 months ago


वार्षिक परीक्षाकाल के दौरान लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध
लगाने के संबंध में जिलाधीश को एक आवेदन पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by shyambabumm15
0

Answer:

no you are

iophjkt

Answered by Mahekfarheen
3

Answer:

सेवा में,

जिलाधीश महोदय,

इंदौर।

मान्यवर,

मैं आपका ध्यान अपनी कॉलोनी में ध्वनि-विस्तारक यन्त्रों के जोर से बजने की वजह से उपस्थित समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। कारण यह है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाएँ शुरू होने जा रही हैं । परीक्षाकाल में ध्वनि-विस्तारक यन्त्रों के शोर के कारण छात्रों को पढ़ने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तथा पढ़ाई का क्रम रुक रहा है मन की एकाग्रता भंग हो रही है।

अतः आपसे सानुरोध प्रार्थना है कि आप तत्काल ध्वनि-विस्तारक यन्त्रों के बजने पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्देश जारी करें, जिससे छात्रगण शान्त वातावरण में परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सके ।

भवदीय

केशव कुमार

Attachments:
Similar questions