English, asked by sudhansudhanshu222, 3 months ago

वार्षिक परीक्षा की तैयारी के बारे में बताते हुए पिता को एक पत्र लिखें​

Answers

Answered by abha430
1

पिता को अपनी वार्षिक परीक्षा की तैयारी के बारे में बताते हुए एक पत्र।

परीक्षा भवन

दिल्ली पब्लिक स्कूल

चांदनी चौक

दिनांक- 6 मार्च 2021

आदरणीय पिताजी

सादर चरण स्पर्श। मेरी परीक्षा 10 मार्च से शुरू हो रही है। मैं जी जान से मेहनत कर रही हूं। 5:00 बजे से 9:00 तक पढ़ाई करती हूं ,और कुछ दिनों से तो मैं बाहर खेलती भी नहीं हूं। आप जैसा कहते थे पहले वैसे ही मैं कर रही हूं। समय पर पढ़ाई करती हूं, भोजन करती हूं, समय पर उठ भी जाती हूं। और इस बार मैं बहुत अच्छे अंको से पास ही नहीं बल्कि क्लास में फर्स्ट आऊंगी। बस आपका और मां का आशीर्वाद चाहिए मुझे।

दादा दादी सब ठीक हैं।

|मेरे भाई बहन कैसे हैं। आप उन्हें कहिए गा कि मन लगाकर पढ़ाई करें|

आपकी प्रिय पुत्री

आभा

Similar questions