वार्षिक परीक्षा में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पानेवाले नूतन विद्यालय, नासिक के छात्र विनायक आपटे को बधाई देते हुए उसका मित्र पुनीत जगदाले, मनमाड से पत्र लिखता है।
Answers
वार्षिक परीक्षा में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले नूतन विद्यालय, नासिक के छात्र विनायक आपटे को बधाई देते हुए उसका मित्र पुनीत जगदाले, मनमाड से पत्र लिखता है।
प्रेषक : पुनीत जगदाले,
मनमाड, (महाराष्ट्र)
प्राप्तकर्ता : विनायक आप्टे,
नूतन विद्यालय,
नासिक (महाराष्ट्र)
प्रिय मित्र विनायक,
हेल्लो विनायक , आशा करता हूँ , तुम अपने परिवार के साथ सुरक्षित होगे | यह पत्र मैं तुम्हें वार्षिक परीक्षा में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान में आने के लिए बधाई देना चाहता हूँ | मुझे यह सुनकर बहुत ख़ुशी हुई , तुमने अपने विद्यालय में प्रथम स्थान लिया है | यह सब तुम्हारी मेहनत का परिणाम है | मेरी तरफ़ तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मेरी तरफ़ बहुत-बहुत बधाई | अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |
तुम्हारा मित्र ,
पुनीत जगदाले ,
मनमाड, (महाराष्ट्र) |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10971656
आपके बड़े भाई को फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरस्कार मिला है। इसके लिए अपने भाई को बधाई पत्र लिखिए।
Answer:
HERE'S UR ANSWER_
Explanation:
दिनांक - १८ नोव्हेंबर,२०२१
प्रिय विनायक
स्नेह!
कैसे हो ? आशा करता हूँ, तुम अपने परिवार के साथ सुरक्षित होगे | यह पत्र मैं तुम्हें वार्षिक परीक्षा में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान में आने के लिए बधाई देना चाहता हूँ। मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई, तुमने अपने विद्यालय में प्रथम स्थान लिया है।
मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करोगे। मेरी तरफ से तुम्हें और तुम्हारे परिवार की बहुत-बहुत बधाई। अपना ध्यान रखना। मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा।
तुम्हारा मित्र,
पुनीत जगदाले।
मनमाड, नाशिका