Hindi, asked by lucykhalkho64373, 8 months ago

वार्षिक परीक्षा से पहले आपसे चचेरे भाई ने आपको पुस्तक की भेजी थी उसके कारण अपने अच्छी तैयारी केयर परीक्षा में अच्छे अंकों से अच्छे अंक प्राप्त किए और अपने बड़े भाई को धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
9

वार्षिक परीक्षा से पहले आपसे चचेरे भाई ने आपको पुस्तक की भेजी थी उसके कारण अपने अच्छी तैयारी केयर परीक्षा में अच्छे अंकों से अच्छे अंक प्राप्त किए और अपने बड़े भाई को धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए​

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

प्रणाम बड़े भइया   ,  

           प्रणाम बड़े भइया , मैं यहाँ छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | आशा करता हूँ आप सब भी ठीक होंगे| भइया  सबसे पहले मैं आपका दिल धन्यवाद करना चाहता हूँ , कि आपने जो परीक्षा की तैयारी करने के लिए लिए जो पुस्तक भेजी थी , आज उसके कारण मैं बहुत अच्छी तैयारी कर पाया और मैं परीक्षा अच्छे अंको से पास की है| मै अपनी कक्षा में प्रथम आया हूँ| आपका बहुत धन्यवाद| आपने सही समय में पुस्तक दी और मैंने मन लगाकर पुस्तक से पढ़ाई कि| आपका बहुत धन्यवाद| हम जल्दी मिलेंगे| अपना ख्याल रखना|

आपका छोटा भाई,  

रमन|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13199814

बड़े भाई को परीक्षा परिणाम सूचना देते हुए पत्र लिखिए|

Similar questions