Hindi, asked by Mayank7579, 1 year ago

वार्षिकोत्सव समारोह मनाने का उद्देश्य

Answers

Answered by ayomikun85
1
May 13, 2016 - In recent years, the practice of celebrating Annual Day ( Annual Festival ) in Government Primary and Upper Primary Schools has increased. Bacheshwar district of Uttarakhand ... with the same spirit and purpose , there is an effort to attend the annual festival of schools 


Mayank7579: Can you tell me in hindi
Answered by jayathakur3939
0

वार्षिकोत्सव समारोह मनाने का उद्देश्य :-

विद्यालयों में मनाए जाने वाले वार्षिकोत्सव के कई प्रयोजन माने गए है। अपनी शिक्षा पूरी कर चुके छात्रों को प्रमाण-पत्र आदि देकर विदा करना तो हर विद्यालय का प्रायोजन होता है। इसके अलावा वर्ष भर का लेखा-जोखा व उपलब्धियों पर सामूहिक समारोह करना भी होता है। इन सब के साथ वार्षिकोत्सव के अवसर पर विशेष रूचि तथा कलात्मक प्रतिभा रखने वालों को भी अपनी कलाएं और रूचियां प्रदर्शित करने का अवसर भी प्राप्त होता है। इस बहाने बच्चों के माता – पिता भी विद्यालय आकर बच्चों की प्रगति देख सकते हैं। स्कूलों के बच्चों को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलता है।

इस समारोह में छात्र-छात्राओं को पिछले साल की परीक्षा में उच्चतम अंक, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम, विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए सरकार ने आदर्श और उत्कृष्ट स्कूलों को बजट भी आबंटित कर दिया है। समारोह के लिए स्कूल उद्योगपति, दानदाताओं और जन प्रतिनिधियों से भी फंड ले सकेंगे। उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगे। वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह स्कूल परिसर अथवा सार्वजनिक स्थान का चयन किया जाएगा।

स्कूलों में इन गतिविधियों के विजेता होंगे सम्मानित  :-

समारोह में वर्तमान सत्र के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद आदि के विजेता पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा। गत वर्ष की बोर्ड व सामान्य परीक्षा के अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र सम्मानित होंगे। समारोह में आदर्श व गरिमा अनुकूल कलात्मक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे सामाजिक संदेश देने वाले नाटक, नुक्कड़ नाटक, ड्रामा, गीत, देशभक्ति गीत आदि की प्रस्तुति हो सकेंगी।

Similar questions