विराट कोहली के बारे मै लिखो
Answers
विराट कोहली (अंग्रेज़ी: Virat Kohli)(जन्म: 5 नवम्बर 1988) भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं।[2] एक सुरुचिपूर्ण दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।[3] वे सन् 2008 की 19 वर्ष से कम आयु वाले विश्व कप क्रिकेट विजेता दल के कप्तान भी रह चुके है। भारत के घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विराट दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते है जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते है।
Answer:
Virat Kohli is an Indian cricketer and the current captain of the India national team. A right-handed top-order batsman, Kohli is regarded as one of the best contemporary batsmen in the world. He plays for Royal Challengers Bangalore in the Indian Premier League, and has been the team's captain since 2013