Hindi, asked by aravind22fifa, 6 months ago

वीर योद्धाओं के लिए साहस और शक्ति के साथ किस गुण को बेहतर बताया गया है?
(1) दृढ़ता
(2)विनम्रता
(3) सजगता
(4) उद्दंडता

Answers

Answered by shishir303
0

सही जवाब है...

(2) विनम्रता

► वीर योद्धाओं के लिए साहस और शक्ति के साथ विनम्रता का गुण होना बेहतर होता है।

स्पष्टीकरण:

राम द्वारा सीता स्वयंवर में जब शिवजी का धनुष तोड़ दिया जाता है, तो परशुराम वहां आ जाते हैं और अपना प्रिय धनुष टूटा देख कर सब पर क्रोधित होते हैं। तब लक्ष्मण परशुराम के संवाद में लक्ष्मण परशुराम से कहते हैं कि किसी भी वीर योद्धा की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि वह अपने शौर्य और बल का, अपनी वीरता का बखान नहीं करता। अपने बारे में बड़ी-बड़ी डींगे नहीं हांकता।

साहस और शक्ति के गुण के साथ विनम्रता वीर योद्धाओं को और ज्यादा शक्तिशाली बनाती है। जो वीर योद्धा होते हैं, वे अपने अस्त्र-शस्त्र से अपना जौहर दिखाते हैं ना कि शत्रु के सामने अपनी बड़ी-बड़ी बातें करके अपनी विनम्रता को त्याग कर अहंकार बड़ी बातें करके अपनी वीरता का झूठा प्रदर्शन करते हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।  

https://brainly.in/question/13038866  

═══════════════════════════════════════════  

परशुराम जी ने विश्वामित्र जी से लक्ष्मण के लिए क्या कहा ? पद्यांश को पढ़कर बताइए  

https://brainly.in/question/21998204  

═══════════════════════════════════════════

लक्ष्मण ने परशुराम से यह क्यों कहा कि उन्हें गाली देना शोभा नहीं देता

https://brainly.in/question/22438663

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions