Hindi, asked by mukeshrathia102, 8 months ago

वीरगाथा काल नाम किस आचार्य की देन है

Answers

Answered by baleshwaraditya
1

Explanation:

virgatha kala nam kis aachary ki den hai

Answered by bhatiamona
2

वीरगाथा काल नाम आचार्य रामचंद्र शुक्ल की देन है।

वीरगाथा काल को आदिकाल के नाम से भी जाना जाता है। वीरगाथा काल की अवधि विक्रम संवत 1050  से 1375 विक्रम संवत तक रही है।

वीरगाथा काल जो कि आदिकाल के नाम से जाना जाता था, उसको वीरगाथा काल के नामकरण के विषय में आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने यह तर्क दिए थे, क्योंकि इन इस काल में अनेक ऐसी रचनाओं की रचना हुई जो वीर रस से भरी पूरी थी। इसी काल में 12 रासो काव्यों की रचना हुई और यह काल संधि काल व चारण काल के रूप में विभाजित है, जब बड़े-बड़े राजाओं के दरबारी चारण कवि होते थे, जो उनकी स्तुति गान करते थे, और राजाओं की वीरता और शौर्य से भरी रचनाओं की रचना करते थे।

Similar questions