विस्मरण क्यों होता है?
Answers
Answer:
विस्मरण (forgetting) से तात्पर्य स्मरण की विफलता से है। जब व्यक्ति अपने भूतकाल के अनुभवों को चेतन में लाने में असफल हो जाता है, तब उसे विस्मृति कहते हैं। जिस प्रकार से जीवन को उपयोगी तथा सुखी बनाने के लिए स्मृति आवश्यक है, उसी प्रकार हमारे जीवन में विस्मृति की भी उपयोगिता तथा महत्व है।
विस्मरण क्यों होता है
विस्मरण विस्मरण के भूतकाल में किसी अनुभव को वर्तमान चेतना में लाने की असफलता को विस्मरण कहते है | इस के कुछ मुख्य कारण इस प्रकार है :
रूचि ध्यान व इच्छा का अभाव: जिस कार्य को हम जितनी कम रूचि , इच्छा व ध्यान से करेंगे उतना ही जल्दी उसे भूल जाते है|
अभ्यास: अभ्यास के अभाव के कारण भी विस्मरण होता है |
सिखने की कमी: हम कम सीखी हुई बात को भी जल्दी भूल जाते है|
नशीली वस्तुओं का प्रयोग: नशीली वस्तुओं का प्रयोग मानसिक शक्ती को कम कर देता है , जिस प्रकार भी विस्मरण होता है|
मानसिक आघात: सिर में आघात या चोट लगने से भी स्यानु कोष्ठ छिन्न भिन्न हो जाता है और उन पर बने विस्मृति चिन्ह छिन्न भिन्न हो जाते है जो की विस्मरण का मुख्य कारण है|
मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न के लिंक
https://brainly.in/question/15661292
चिंतन के स्वरूप की व्याख्या कीजिए।