विशाल/वैशाली जाधव, 81, सोमवार पेठ, सिन्नर से व्यवस्थापक महाराष्ट्र टी. वी. सेंटर, नाशिक रोड
को उससे खरीदा गया टी. वी. बिगड़ जाने के कारण पत्र लिखता/लिखती है।
Answers
Answered by
51
विशाल/वैशाली जाधव, 81, सोमवार पेठ, सिन्नर से व्यवस्थापक महाराष्ट्र टी. वी. सेंटर, नाशिक रोड को उससे खरीदा गया टी. वी. बिगड़ जाने के कारण पत्र लिखता/लिखती है।
सेवा में,
श्रीमान व्यवस्थापक,
महाराष्ट्र टी.वी. सेंटर,
नाशिक रोड,
सिन्नर
विषय : खराब टीवी की शिकायत
महोदय,
मैंने 25 दिन पूर्व आपकी दुकान से एक 32 इंच का एलईडी टीवी खरीदा था।आपने इस टीवी की 3 साल की गारंटी दी थी, लेकिन टीवी खरीदने के 20 दिन बाद ही उसमें समस्या आने शुरू हो गई। तस्वीर अचानक गायब हो जाती है, आवाज भी फटी-फटी सी आती है। मैंने आपकी बात पर विश्वास करके टीवी खरीदा है। आपसे अनुरोध है कि आप तुरंत टीवी को बदल कर दें और अपने किसी कर्मचारी को टीवी उठाने के लिए भेजें।
धन्यवाद
भवदीय
विशाल जाधव ,
81, सोमवार पेठ .
सिन्नर
Answered by
12
Explanation:
I hope this answer is helpful for you
Attachments:
Similar questions