Geography, asked by padmalm2612, 9 months ago

वैशिलक जलवायु परिर्वतन किस प्रकार सुन्दरवन को प्रभावित किया है ?

Answers

Answered by Kapirajmeenu
64

Explanation:

सुंदरवन में पानी की मात्रा बढ़ने की खबरों के बीच वन्यजीवकर्मियों ने मांग की है कि इलाके में ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव बढ़ने के संबंध में उचित शोध किया जाना चाहिए। वन्यजीवकर्मियों का कहना है कि ऐसा होने पर बंगाल टाइगर और अन्य जीवों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा।

वन्यप्राणियों से जुड़े संगठन नेचर, एनवायरनमेंट एंड वाइल्डलाइफ सोसाइटी के सचिव विश्वजीत रॉय चौधरी ने दावा किया कि सुंदरवन में जलवायु परिवर्तन के कारण जलस्तर और खारापन बढ़ रहा है, लेकिन इस पर अब तक कोई उचित शोध नहीं हुआ है।

Answered by mohit890
0

जलवायु परिवर्तन ने सुंदरबन के लिए खतरों को बढ़ा दिया है

ये निचले स्तर के मैंग्रोव वन समुद्र के स्तर में वृद्धि के प्रभावों के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं, जिसमें:

  • तटीय क्षेत्रों की बाढ़
  • तूफानी लहरों के संपर्क में वृद्धि
  • तटीय कटाव में वृद्धि
  • जमीन और सतह के पानी में बढ़ती लवणता शामिल है।
Similar questions