Hindi, asked by anjurip, 10 months ago

वे श्रीकृष्ण को पाने के लिए क्या-क्या कार्य करने को तैयार हैं? 5 marker​

Answers

Answered by XxMissPaglixX
65

♡Answer♡:-

जय श्री कृष्ण को पाने के लिए निम्नलिखित कार्य करने को तैयार है

  • वह दासी बंद कर उनकी सेवा करना चाहती है
  • वह उनके यहां बाग बगीचे लगाना चाहती है
  • वृंदावन की पतली पतली कनिया में श्री कृष्ण के गुणगान जाने को तैयार है ।

It may help you

♡Thank you♡

Answered by subir38
9

Answer:

मीरा बाई ने श्री कृष्ण को अपने प्रियतम के रूप में देखा है। वे बार-बार श्री कृष्ण का दर्शन करना चाहती है। मीरा कृष्ण को पाने के लिए अनेकों कार्य करने को तैयार हैं। कुसुम्बी रंग की साड़ी पहनकर आधी रात को कृष्ण से मिलकर उनके दर्शन करना चाहती हैं। वृंदावन की गलियों में उनकी लीलाओं का गुणगान करना चाहती हैं, ऊँचे-ऊँचे महलों में खिड़कियाँ बनवाना चाहती हैं ताकि आसानी से कृष्ण के दर्शन कर सकें। मीरा के मन में अपने आराध्य से मिलते के लिए के लिए व्याकुलता है इसलिए वे उन्हें पाने के लिए हर संभव प्रयास करने को तत्पर हैं।

Explanation:

PLZ MARK ME AS BRAINLIEST

Similar questions