Hindi, asked by darshana7658, 1 month ago

विशेषण 1.इस कहानी का अंत अच्छा नहीं है । 2.फ्रिज में कुछ ही दूध रखा है । 3.बर्तन में कुछ पानी है । 4.यह बालक बहुत शोर मचाता है । 5.कायर व्यक्ति कभी नहीं जीतते । 6.मैं कुछ दिनों के लिए बाहर थी । 7.तुमने कौन सा काम किया है । 8.सरोवर में लाल कमल खिले हैं । 9.वहाँ कौन व्यक्ति है । 10.माँ ने मुझे सौ रुपए दिए ।​

Answers

Answered by mannatgoyat99
13

Answer:

1. अच्छा

2‌‍‍ कुछ

3 कुछ

4 बहुत

5 कायर

6 कुछ

7 कौन

8 लाल

9 कौन

10 सौ

Answered by Anonymous
50

Answer:

⚘ उत्तर :-

विशेषण

(1) इस कहानी का अंत अच्छा नहीं है ।

  • विशेषण = अच्छा

(2) फ्रिज में कुछ ही दूध रखा है ।

  • विशेषण = कुछ

(3) बर्तन में कुछ पानी है ।

  • विशेषण = कुछ

(4) यह बालक बहुत शोर मचाता है ।

  • विशेषण = यह बालक

(5) कायर व्यक्ति कभी नहीं जीतते ।

  • विशेषण = कायर

(6) मैं कुछ दिनों के लिए बाहर थी ।

  • विशेषण = कुछ

(7) तुमने कौन सा काम किया है ।

  • विशेषण = कौन

(8) सरोवर में लाल कमल खिले हैं ।

  • विशेषण = लाल

(9) वहाँ कौन व्यक्ति है ।

  • विशेषण = कौन

(10) माँ ने मुझे सौ रुपए दिए ।

  • विशेषण = सौ

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ अधिक जानकारी :-

विशेषण -

संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों की विशेषता (गुण, दोष, संख्या, परिमाण आदि) बताने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं।

जैसे – भारी, सुन्दर, बहादुर, कायर, मीठा, कड़वा, एक आदि।

  • ➯ राधा बहुत सुन्दर लड़की है।
  • ➯ श्याम एक बहादुर लड़का है।

विशेषण के भेद -

विशेषण के मुख्यतः चार भेद हैं -

  • ⒈) गुणवाचक विशेषण
  • ⒉) परिणामवाचक विशेषण
  • ⒊) संख्यावाचक विशेषण
  • ⒋) सार्वनामिक विशेषण

(1) गुणवाचक :-

जिस विशेषण से संज्ञा या सर्वनाम के गुण या दोष का बोध हो, उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं। ये विशेषण भाव, रंग, दशा, आकार, समय, स्थान, काल आदि से सम्बन्धित होते है।

  • ➯ जैसे :– अच्छा, बुरा, सफेद, काला, रोगी, मोटा, पतला, लम्बा, चौड़ा, नया, पुराना, ऊँचा, मीठा, चीनी, नीचा, प्रातःकालीन आदि।

(2) परिमाणवाचक :-

जिन विशेषण शब्दों से किसी वस्तु के परिमाण, मात्रा, माप या तोल का बोध हो वे परिमाणवाचक विशेषण कहलाते है |

इसके दो भेद हैं।

  • ➯ i. निश्चित परिमाणवाचक :– दस क्विटल, तीन किलो, डेढ़ मीटर।
  • ➯ ii. अनिश्चित परिमाणवाचक :– थोड़ा, इतना, कुछ, ज्यादा, बहुत, अधिक, कम, तनिक, थोड़ा, इतना, जितना, ढेर सारा।

(3) संख्यावाचक :-

जिन विशेषण शब्दों से संख्या का बोध हो वे संख्यावाचक विशेषण होते है |

इसके दो भेद हैं –

  • ➯ i) निश्चित संख्यावाचक :– दो, तीन, ढाई, पहला, दूसरा, इकहरा, दुहरा, तीनो, चारों, दर्जन, जोड़ा, प्रत्येक।
  • ➯ ii) अनिश्चित संख्यावाचक :– कई, कुछ, काफी, बहुत।

(4) सार्वनामिक :-

जो सर्वनाम शब्द संज्ञा के पहले आकर विशेषण का काम करते हैं, उन्हे सार्वनामिक विशेषण कहते हैं |

  • ➯ जैसे :– यह विद्यालय, वह बालक, वह खिलाड़ी आदि ।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ संबंधित अन्य प्रश्न :-

https://brainly.in/question/42361327

Similar questions