Hindi, asked by karmjitsingh0055, 8 months ago

विशेषण और प्रविशेषण में अंतर स्पष्ट करें।​

Answers

Answered by DynamicNinja
26

विशेषण वे शब्द होते हैं जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं। ये शब्द वाक्य में संज्ञा के साथ लगकर संज्ञा की विशेषता बताते हैं। जैसे- बड़ा, लम्बा, भारी, सुंदर, कायर, टेढ़ा–मेढ़ा, खट्टा आदि विशेषण शब्दों के कुछ उदाहरण हैं।

वाक्य में जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतायी जाती है उन्हें विशेष्य कहते हैं।

विशेषण के मुख्यतः 6 भेद होतेे हैं। सामान्यतः आठ भेद होते हैं :-

गुणवाचक विशेषण

संख्यावाचक विशेषण

परिमाणवाचक विशेषण

सार्वनामिक विशेषण

व्यक्तिवाचक विशेषण

प्रश्नवाचक विशेषण

तुलनबोधक विशेषण

सम्बन्धवाचक विशेषण

प्रविशेषण - विशेषण की विशेषता बताना वाले शब्दों को प्रविशेषण कहते हैं । इसके मुख्य उदाहरण है - बहुत, ज्यादा, आदि । जैसे - यह साड़ी बहुत सुंदर है । इस वाक्य में बहुत प्रविशेषण है क्योंकि 'बहुत' सुंदर की विशेषता बात रहा है कि साड़ी कितनी सुंदर है ।

Answered by khushin512
3

Answer:

विशेषण-संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द विशेषण कहते हैं।

Similar questions