Hindi, asked by sonih7139, 7 months ago

वंशीधर या अलोपीदीन में कौन
कौन सा पात्र मापको अच्छा
लगा सकारण उत्तर दीजिए।​

Answers

Answered by shishir303
3

वंशीधर या अलोपदीन में हमें ‘वंशीधर’ का पात्र सबसे अच्छा लगा।

‘नमक का दरोगा’ में कहानी का नायक मुख्य नायक दरोगा वंशीधर ने हमको सबसे अधिक प्रभावित किया। क्योंकि दरोगा वंशीधर ने ईमानदारी की एक अनूठी मिसाल पेश की। जब समाज में व्याप्त भ्रष्ट्राचार के प्रभाव कारण धन के लोभ में अच्छे-अच्छों का ईमान डिग जाता है , ऐसी हालत में वंशीधर अपने कर्तव्य पर अडिग रहा। पंडित अलोपदीन जैसे दबंग और प्रभावशाली व्यक्ति को भी अपराध करने के कारण गिरफ्तार करने का साहस दिखाया। उसकी इस कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी ने हमें सबसे अधिक प्रभावित किया। समाज को आज ऐसे ही लोगों की जरूरत है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

नमक का दरोगा कहानी की मूल संवेदना क्या है।

https://brainly.in/question/1995335

═══════════════════════════════════════════  

अलोपीदीन ने वंशीधर को किस प्रकार प्रभावित करने का प्रयत्न किया ?

https://brainly.in/question/23220008

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions