Hindi, asked by prasad9856, 1 year ago

विश्वाबंधुता पर निबंध

Attachments:

Answers

Answered by jas67
3
भारत के आधार में शामिल है, "विश्व बंधुत्व की भावना"। यह वही भारत है जहां "वसुधैव कुटुम्बकम" की परंपरा पर चलकर समूचे विश्व को एक कुटुम्ब या परिवार के रूप में माना गया है। लेकिन हाल ही आए एक शोध परिणाम ने भारत की इस भावना पर सवाल खड़े करते हुए इसे दुनिया के चार सर्वाधिक असहिष्णु देशों में शामिल किया है। भारतीय लोगों के सहिष्णु या असहिष्णु होने का आधार, उनकी विधर्मी पड़ोसी के प्रति सोच को लेकर बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार भारत के 43.5 फीसदी लोग ऎसे हैं जो अन्य किसी जाति वाले व्यक्ति को अपना पड़ोसी बनाना पसंद नहीं करते। वहीं पड़ोसी पाकिस्तान को 5 से 9.9 वाले सहिष्णु देशों के वर्ग में रखा गया है....

हा ल ही एक सर्वे में कहा गया है कि ब्रिटेन इस पृथ्वी पर सबसे अधिक जातिवाद सहिष्णु देशों में शामिल है। इस वैश्विक सामाजिक दृष्टिकोण सर्वे में दावा किया गया है कि सबसे अधिक जातिवाद असहिष्णु लोग विकास-शील देशों में हैं, जिनमें बांग्लादेश, जॉर्डन, भारत शीर्ष पांच देशों में शामिल हैं।

prasad9856: thanks for helpping me
prasad9856: I mean helping
jas67: okay
Similar questions