वैश्विक स्तर पर लोकतंत्र बढ़ाने में इनमें से किन बातों से मदद मिलेगी ? प्रत्येक मामले में अपने जवाब के पक्ष में तर्क दीजिए ।
(i) मेरा देश अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं को ज्यादा पैसे देता है इसलिए मैं चाहता कि मेरे साथ ज्यादा सम्मानजनक व्यवहार हो और मुझे ज्यादा अधिकार मिलें ।
(ii) मेरा देश छोटा या गरीब हो सकता है लेकिन मेरी आवाज को समान आदर के साथ सुना जाना चाहिए क्योंकि इन फैसलों का मेरे देश पर भी असर होगा ।
(iii) अंतर्राष्ट्रीय मामलों में अमीर देशों की ज्यादा चली चाहिए । गरीब देशों की संख्या ज्यादा है, सिर्फ इसके चलते अमीर देश अपने हितों का नुकसान नहीं होने दे सकते ।
(iv) भारत जैसे बड़े देशों की आवाज का अंतर्ऱाष्ट्रीय संगठनों में ज्यादा वजन होना ही चाहिए ।
Answers
Answer:
उत्तर :
क. मेरा देश अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं को ज्यादा पैसे देता है इसलिए मैं चाहता हूँ कि मेरे साथ ज्यादा सम्मानजनक व्यवहार हो और मुझे ज्यादा अधिकार मिलें :
अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को अधिक ध्यान देने वाले देश को अधिक महत्व वह अधिक शक्तियां देने से विश्व स्तर पर लोकतंत्र को कोई बढ़ावा नहीं मिलता।
ख. मेरा देश छोटा या गरीब हो सकता है लेकिन मेरी आवाज़ को समान आदर के साथ सुना जाना चाहिए क्योंकि इन फैसलों का मेरे देश पर भी असर होगा :
कोई भी देश छोटा या ग़रीब क्यों न हो , उस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों के समान समझना चाहिए और उनकी राय को भी पूरे सम्मान से सुना जाना चाहिए । इससे छोटे देशों में समानता और स्वतंत्रता की भावना में वृद्धि होती है जो कि विश्व स्तर पर लोकतंत्र को बढ़ावा देती है।
ग. अंतर्राष्ट्रीय मामलों में अमीर देशों को ज्यादा चलनी चाहिए। गरीब देशों की संख्या ज्यादा है, सिर्फ इसके चलते अमीर देश अपने हितों का नुकसान नहीं होने दे सकते :
अमीर देशों को अंतरराष्ट्रीय मामलों में अधिक महत्व देने से विश्व स्तर पर लोकतंत्र को बढ़ावा नहीं मिलेगा । इससे अमीर देश ग़रीब देशों का शोषण करेंगे जिससे लोकतंत्र में गिरावट आएगी।
घ. भारत जैसे बड़े देशों की आवाज़ का अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में ज्यादा वजन होना ही चाहिए:
अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत जैसे बड़े देशों की बात को अधिक महत्व देने से लोकतंत्र मजबूत नहीं होगा । क्योंकि किसी देश का आकार अथवा भौगोलिक क्षेत्रफल उसकी अन्य देशों से श्रेष्ठता की कसौटी नहीं होनी चाहिए
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न
गैर लोकतांत्रिक शासन वाले देशों के लोगों को किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है? इस अध्याय में दिए गए उदाहरणों के आधार पर इस कथन के पक्ष में तर्क दीजिए।
brainly.in/question/9690831
जब सेना लोकतांत्रिक शासन को उखाड़ फेंकती है तो सामान्यतः कौन-सी स्वतंत्रताएँ छीन ली जाती हैं?
brainly.in/question/9690971