Economy, asked by gauravsinghania7401, 1 year ago

वैश्वीकरण का अर्थ है-
(क) विदेशी पूँजी एवं विनियोग पर रोक (ख) व्यापार, पूंजी, तकनीक हस्तान्तरण, सूचना प्रवाह द्वारा देश की अर्थव्यवस्था का विश्व अर्थव्यवस्था के साथ समन्वय (ग) सरकारीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाना (घ) इनमें कोई नहीं

Answers

Answered by shrawanbhadiyar28
0

Answer:

(ख) व्यापार, पूंजी, तकनीक हस्तान्तरण, सूचना प्रवाह द्वारा देश की अर्थव्यवस्था का विश्व अर्थव्यवस्था के साथ समन्वय

Answered by amitnrw
0

Answer:

व्यापार, पूंजी, तकनीक हस्तान्तरण, सूचना प्रवाह द्वारा देश की अर्थव्यवस्था का विश्व अर्थव्यवस्था के साथ समन्वय

Explanation:

वैश्वीकरण का अर्थ है

व्यापार, पूंजी, तकनीक हस्तान्तरण, सूचना प्रवाह द्वारा देश की अर्थव्यवस्था का विश्व अर्थव्यवस्था के साथ समन्वय

वैश्वीकरण मुख्य रूप से अर्थशास्त्रीयों, व्यापारिक हितों और राजनीतिज्ञों के नियोजन का परिणाम है

वैश्वीकरण में तकनीक के आधुनिकीकरण के कारण यह सुविधा हुई, जिसने व्यापार और व्यापार वार्ता दौर की लागत को कम कर दिया,

मूल रूप से शुल्क तथा व्यापार पर सामान्य समझौते  (GATT) के तत्वावधान के अंतर्गत ऐसा हुआ है जिसके चलते कई समझौतों में मुक्त व्यापार  पर से प्रतिबन्ध हटा दिया गया।

Similar questions